भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 8 अगस्त मनाया जायेगा। इसके अन्तर्गत एक से 19 वर्ष आयु के समस्त बच्चों को एल्बेंण्डाजोल की गोली खिलाई जायेगी। जिले में 8 अगस्त को नेशनल डिवर्मिग डे एवं 13 अगस्त को मॉप-अप दिवस का आयोजन किया जायेगा। इसके अंतर्गत समस्त शासकीय/ शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, आदिवासी आश्रम शालाओं, अशासकीय, केन्द्र शासित शालाओं, मदरसों, स्थानीय निकाय की शालाओं तथा आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से एक वर्ष से 19 वर्ष के समस्त बच्चों का कृमिनाशन किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ