जांजगीर छत्तीसगढ़ न्यूज़ एकांश पटेल/
बिर्रा क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरेली तिहार.....
बिर्रा क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरेली तिहार.....
(हुई ट्रेक्टर, नांगर,गैंती,रापा,कुदाली व कृषि यंत्रों की पूजा)
जांजगीर छत्तीसगढ़,बिर्रा-02/08/2019 कोसावन कृष्ण पक्ष हरियाली अमावस्या जिसे छत्तीसगढ़ में "हरेली तिहार' के नाम से जाना जाता है बिर्रा सहित आसपास के गांवों में बडे ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया।सुबह से ही ग्रामीण किसान अपने कृषि यंत्रों नांगर,गैंती,रापा,कुदाली और को धोकर पीढे पर रखकर चांवल की रेहना,बंदन,फूल,धूप,दीप,से पूजन कर नारियल व चीला का भोग लगाया गया।आधुनिक यंत्र में आजकल कृषि यंत्र में ट्रेक्टर को धोकर पूजा अर्चना की गई।इस दिन गौशाला (कोठा) में अर्जुन के दस नामों का वर्णन कर मावेशियों को विभिन्न प्रकार के बिमारियों से बचाव करने मंत्र लिखा गया।छत्तीसगढ़ शासन ने हरेली पर अवकाश घोषित किए जाने से बच्चों में खासा उत्साह दिखा।बच्चों ने गेडी व नारियल फेंक का आनंद उठाया।आज कल आधुनिकता की वजह से लोगों में त्यौहार का अपना अलग ही धुन सवार हो गया है जहाँ मद्यपान और मांसाहार को प्राथमिकता दी जाती है।निर्धारित समय से पहले ही दिनभर लोगों की लंबी लाईन शराब दुकान में नजर आए।कुल मिलाकर बिर्रा सहित किकिरदा, बसंतपुर, देवरहा,देवरानी,मौहाडीह, सिलादेही, गतवा,बोरसी,तालदेवरी, सेमरिया, बनडभरा, सोनादह, डभराखुर्द, घिवरा में हरेली तिहार धूमधाम से मनाएं जाने की खबर है।
0 टिप्पणियाँ