दयाराम तुम बिना गेट के पास की गाड़ी निकलवा रहे हो दयाराम गाड़ी तो सेक्रेटरी साहेब के कहने पर निकल रही है। (साबिर खान)
----------------
शिवपुरी, शिवपुरी मंडी में इन दिनों कद्दू की आवक जोरों पर बनी हुई है । इसी के संबंध में जब रिपोर्टर ने मंडी के भीतर जाकर कवरेज किया तो वहां उपस्थित मंडी के एक कर्मचारी दयाराम से जब सवाल पूछा गया कि दयाराम मंडी से गाड़ी बिना गेट पास की जा रही है तो दयाराम का कहना था कि आप इस संबंध में सेक्रेटरी महोदय से बात करें। इसके बाद जब रिपोर्टर ने मंडी सचिव श्री तोमर से बात करी तो सिर्फ तोमर पूरी तरह से आपा खो चुके और रिपोर्टर पर नाराज हो गए मंडी सचिव श्री तोमर का रिपोर्टर से साफ कहना था कि आप पर जो बन सके वह आप कर ले इतना ही नहीं मंडी सचिव ने स्वयं को श्री नरेंद्र सिंह तोमर का भी खास बोलकर रिपोर्टर को मारपीट की भी धमकी दे डाली। कुल मिलाकर मंडी सचिव श्री तोमर जब से शिवपुरी में पदस्थ हुए है तब से मंडी की गतिविधियां उलट बनी हुई है मंडी में इन दिनों कद्दू और प्याज की भरपूर आवक बनी हुई हैं। मौके पर मीडिया के लोगों ने मंडी में जो आवक बनी हुई है उनका जब कवरेज किया तो वहां पाया गया कि मंडी में राजस्व की भरपूर चोरी हो रही है। दिन-प्रतिदिन मंडी से सैकड़ों गाड़ी निकल रही है जिनका मंडी के कर्मचारियों द्वारा राजस्व वसूल नहीं किया जा रहा है पूरा खेल मंडी सचिव श्री तोमर की मंशा के अनुसार संचालित हो रहा है कुछ दिनों पहले की बात है जब मंडी के कुछ कर्मचारियों ने मिलकर लहसुन और प्याज की समर्थन मूल्य पर खरीदी में लाखों का घपला किया था जो कई दिनों तक अखबारों की सुर्खियां बना था इस मामले की शिकायत हुई तो इसमें मंडी के कर्मचारियों पर पुलिस एफ आई आर भी दर्ज हुई थी खास बात यह है कि मंडी लगातार ही मामले उजागर होने के बाद भी आज तक मिला जिला प्रशासन की ओर से अभी तक निरीक्षण नहीं किया गया अगर कहीं कलेक्टर मैडम अचानक मंडी का औक्षक निरीक्षण करें तो यहां पर मंडी सचिव सहित कई अन्य कर्मचारी पा सकते हैं मंडी में घपले और घोटालों को लेकर चंबल सुर्खी पूर्व में भी कई खबरें प्रकाशित कर चुका है अब देखना होगा कि मंडी में इसी तरह से राजस्व की चोरी होती रहेगी या फिर कोई ठोस कार्रवाई यहां पर देखने को मिलेगी।
(लोकेश शर्मा)
----------------
शिवपुरी, शिवपुरी मंडी में इन दिनों कद्दू की आवक जोरों पर बनी हुई है । इसी के संबंध में जब रिपोर्टर ने मंडी के भीतर जाकर कवरेज किया तो वहां उपस्थित मंडी के एक कर्मचारी दयाराम से जब सवाल पूछा गया कि दयाराम मंडी से गाड़ी बिना गेट पास की जा रही है तो दयाराम का कहना था कि आप इस संबंध में सेक्रेटरी महोदय से बात करें। इसके बाद जब रिपोर्टर ने मंडी सचिव श्री तोमर से बात करी तो सिर्फ तोमर पूरी तरह से आपा खो चुके और रिपोर्टर पर नाराज हो गए मंडी सचिव श्री तोमर का रिपोर्टर से साफ कहना था कि आप पर जो बन सके वह आप कर ले इतना ही नहीं मंडी सचिव ने स्वयं को श्री नरेंद्र सिंह तोमर का भी खास बोलकर रिपोर्टर को मारपीट की भी धमकी दे डाली। कुल मिलाकर मंडी सचिव श्री तोमर जब से शिवपुरी में पदस्थ हुए है तब से मंडी की गतिविधियां उलट बनी हुई है मंडी में इन दिनों कद्दू और प्याज की भरपूर आवक बनी हुई हैं। मौके पर मीडिया के लोगों ने मंडी में जो आवक बनी हुई है उनका जब कवरेज किया तो वहां पाया गया कि मंडी में राजस्व की भरपूर चोरी हो रही है। दिन-प्रतिदिन मंडी से सैकड़ों गाड़ी निकल रही है जिनका मंडी के कर्मचारियों द्वारा राजस्व वसूल नहीं किया जा रहा है पूरा खेल मंडी सचिव श्री तोमर की मंशा के अनुसार संचालित हो रहा है कुछ दिनों पहले की बात है जब मंडी के कुछ कर्मचारियों ने मिलकर लहसुन और प्याज की समर्थन मूल्य पर खरीदी में लाखों का घपला किया था जो कई दिनों तक अखबारों की सुर्खियां बना था इस मामले की शिकायत हुई तो इसमें मंडी के कर्मचारियों पर पुलिस एफ आई आर भी दर्ज हुई थी खास बात यह है कि मंडी लगातार ही मामले उजागर होने के बाद भी आज तक मिला जिला प्रशासन की ओर से अभी तक निरीक्षण नहीं किया गया अगर कहीं कलेक्टर मैडम अचानक मंडी का औक्षक निरीक्षण करें तो यहां पर मंडी सचिव सहित कई अन्य कर्मचारी पा सकते हैं मंडी में घपले और घोटालों को लेकर चंबल सुर्खी पूर्व में भी कई खबरें प्रकाशित कर चुका है अब देखना होगा कि मंडी में इसी तरह से राजस्व की चोरी होती रहेगी या फिर कोई ठोस कार्रवाई यहां पर देखने को मिलेगी।
(लोकेश शर्मा)
0 टिप्पणियाँ