*बिर्रा-बिर्रा भाठापारा सुमन हाँटल के संचालक भूखन कश्यप घर के पास नवयुवक गणेशोत्सव समीति द्वारा भव्य व विशाल 11 फीट का विध्नहर्ता गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की गई है जहां पहुंच कर श्रद्धालु दर्शन लाभ कर रहे हैं।पं.चित्रभानु पांडेय द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करायी जा रही है।आयोजन को लेकर अमित कश्यप, शुभम कश्यप, भूखन कश्यप, संतोप गुरूजी, जोगीराम कश्यप, मोतीलाल कश्यप, शिवलाल कश्यप, संतराम कश्यप, बैगा साहू,राजू कश्यप,गजेन्द्र कश्यप,धनसाय कश्यप, बुद्धेश्वर कश्यप, दिनेश, सहित मुहल्लेवासी जुटे हुए !
0 टिप्पणियाँ