*✍बिर्रा-सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार आर्य बाल कल्याण समीति बिर्रा द्वारा संचालित सरस्वती शिशुमंदिर उमावि बिर्रा में दो दिवसीय जिला स्तरीय बौद्धिक प्रश्न मंच प्रतियोगिता-2019 का आयोजन 14 व 15 सितंबर को होगा।कार्यक्रम का शुभारंभ14 सितंबर को दोपहर 02 बजे गोपीकुमार सिंह (सेवानिवृत्त एसडीओ वन विभाग) के मुख्य आतिथ्य व भागीरथी देवांगन(अध्यक्ष आर्य बाल कल्याण समीति) की अध्यक्षता में होगी।समापन समारोह व पुरस्कार वितरण 15 सितंबर को सुबह 11 बजे राजेंद्र शर्मा(भागवताचार्य टेमर) के मुख्य आतिथ्य तथा भागीरथी देवांगन की अध्यक्षता में होगी।आयोजन को लेकर व्यवस्थापक श्रवणकुमार कश्यप, अध्यक्ष भागीरथी देवांगन, कोषाध्यक्ष निलाम्बर सिंह,प्रचार्य चंद्रशेखर तिवारी सहित विद्यालय परिवार जूटे हुए है।
0 टिप्पणियाँ