Music

BRACKING

Loading...

स्कूल प्रतियोगिता में माँ पीताम्बरा कराते स्कूल दतिया के चार छात्र छात्राओं ने बाज़ी मारी

दतिया न्यूज स्कूल प्रतियोगिता में माँ पीताम्बरा कराते स्कूल दतिया के चार छात्र छात्राओं ने बाज़ी मारी

दतिया,12/09/2019 को  स्कूल प्रतियोगिता में माँ पीताम्बरा कराते स्कूल दतिया के चार छात्र छात्राओं ने बाज़ी मारी 65बी डिवीजन कराते स्कूल प्रतियोगिता में माँ पीताम्बरा कराते स्कूल दतिया के चार छात्र छात्राओं ने बाज़ी मारी और अब ये छात्र छात्राएं जबलपुर में होने बाली स्कूल गेम्स फेडरेसन ऑफ़ इंडिया SGFI में ग्वालियर डिवीजन का प्रतिनिधित्व करेंगे । ग्वालियर डिवीजन में सिलेक्ट होने बाले छात्र छात्राओं के नाम हैं संस्कृति गुगैरिया, प्रेरणा सिरोनिया, राज अहिरवार, भावना कुशवाह ।
इस उपलक्ष्य में संगठन के अध्यक्ष एवम समाजसेवी पवन चतुर्वेदी एवम बरिष्ठ समाजसेवी डॉ राकेश शर्मा ने स्कूल पहुंचकर बच्चों को सम्मानित किया एवम अपने अनुभबों के आधार पर उचित ज्ञान देते हुए  बच्चों का उत्साहबर्धन भी किया । कार्यक्रम के दौरान शेखू तिवारी, अतुल बुधोलिया, अभिषेक शर्मा, कुणाल दुबे आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ