डॉक्टरों की टीम ने निकाला 6 किलो का ट्यूमर, मरीज स्वस्थ
------------ ---------------------------
6 किलो के ट्यूके साथ डॉक्टरों की टीम
----------------------------------------
दतिया मे 6 किलो के ट्यूमर को निपुणता से निकालकर चिकित्सकां ने एक मरीज की जान बचाई। यह सब सर्जीकल विशेषज्ञ डॉ.आर.एन.आर्य व उनकी टीम ने कर दिखाया। जानकारी के अनुसार सुनीता पत्नी बालकिशुन जाटव निवासी दिगुवां तहसील इंदरगढ़ जिला दतिया कई दिनों से पेट के दर्ज पेट फूलना और पेट की सूजन से परेशान थी और उसने कई जगह अपना ईलाज कराया परन्तु जब उसे ईलाज में आराम नहीं मिला तो वह सीधे जिला चिकित्सालय दतिया पहुंची और डॉ.आर्य को 18 अगस्त को दिखाया। डॉक्टर ने उसका परिक्षण किया। तो जाँच उपरांत पाया कि उसके पेट के अन्दर ओवेरिर्यन सिस्ट/माँस का होना पाया गया। समस्त जाँच के बाद सुनीता को भर्ती किया व 24 अगस्त को जिला चिकित्सलय में उसका विशेष टीम सर्जीकल विशेषज्ञ डॉ.आर.एन.आर्य, डॉ.के.एल.गुप्ता, डॉ.एच.एम उज्जैनिया एवं डॉ.डिम्पल स्टाफ नर्स श्रीमती ज्योति शर्मा, ने उसका ऑपरेशन किया। सफलता पूर्वक ऑपरेशन सम्पन्न हुआ। जिसमें मरीज के पेट से लगभग 6 किलो आकार।
------------ ---------------------------
6 किलो के ट्यूके साथ डॉक्टरों की टीम
----------------------------------------
दतिया मे 6 किलो के ट्यूमर को निपुणता से निकालकर चिकित्सकां ने एक मरीज की जान बचाई। यह सब सर्जीकल विशेषज्ञ डॉ.आर.एन.आर्य व उनकी टीम ने कर दिखाया। जानकारी के अनुसार सुनीता पत्नी बालकिशुन जाटव निवासी दिगुवां तहसील इंदरगढ़ जिला दतिया कई दिनों से पेट के दर्ज पेट फूलना और पेट की सूजन से परेशान थी और उसने कई जगह अपना ईलाज कराया परन्तु जब उसे ईलाज में आराम नहीं मिला तो वह सीधे जिला चिकित्सालय दतिया पहुंची और डॉ.आर्य को 18 अगस्त को दिखाया। डॉक्टर ने उसका परिक्षण किया। तो जाँच उपरांत पाया कि उसके पेट के अन्दर ओवेरिर्यन सिस्ट/माँस का होना पाया गया। समस्त जाँच के बाद सुनीता को भर्ती किया व 24 अगस्त को जिला चिकित्सलय में उसका विशेष टीम सर्जीकल विशेषज्ञ डॉ.आर.एन.आर्य, डॉ.के.एल.गुप्ता, डॉ.एच.एम उज्जैनिया एवं डॉ.डिम्पल स्टाफ नर्स श्रीमती ज्योति शर्मा, ने उसका ऑपरेशन किया। सफलता पूर्वक ऑपरेशन सम्पन्न हुआ। जिसमें मरीज के पेट से लगभग 6 किलो आकार।
0 टिप्पणियाँ