Music

BRACKING

Loading...

अंतिम संस्कार से पहले बाप ने आखिरी बार देखा बिटिया का मुंह तो हिल गया….?? जीवित निकली वह नवजात जिसे डॉक्टर कर चुके थे मृत घोषित…!!


नई दिल्ली। हरियाणा के यमुना नगर इलाके में डिलीवरी के पश्चात ही डॉक्टरों ने बच्ची को मरा हुआ घोषित कर डाला। तब अपने दिल पर पत्‍थर रखकर बाप हिंदु धर्म की परम्परा के मुताबिक अंतिम संस्कार हेतु ले जाने लगा।
तत्पश्चात उस बाप से रहा नहीं गया तो वो अपनी बच्‍ची का अंतिम बार चेहरा देखने हेतु पॉलीथिन हटाया तो उसने जो देखा वो देखकर उसके होश ही उड़ गए एवं उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। सभी ये देखकर दंग रह गए कि उस बच्ची की आंखें खुली है और वह हाथ हिला रही है।
ऐसा देखने के पश्चात बच्ची के बाप की प्रसन्नता का कोई ठिकाना नहीं रहा। तत्पश्चात वह बच्ची को दिखाने हेतु फिर से डॉक्टर के पास ले गया। चिकित्सक ने उसको पूरी तरह से स्वस्थ बताया। सभी का ऐसा मानना है कि इस बच्ची को ईश्वर ने दूसरा जन्म प्रदान किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ