नौनिहालों के हदय रोग का होगा निःशुल्क आपरेशन
14 सितम्बर को जिला अस्पताल में लगेगा कैम्प
शिवपुरी | 11-सितम्बर-2019 जिले भर में हदय रोग से पीडित नौनिहालों का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत निःशुल्क आपरेशन कराया जाएगा। इसके लिए 14 सितम्बर 2019 को जिला चिकित्सालय शिवपुरी में निःशुल्क हदय रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत जिले में मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा स्कूलों एवं आंगनवाडी केन्द्रों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर लगभग 112 हदय रोगी बच्चों को चिन्हाकित किया गया है। जिनका नोबल मल्टी स्पेशयल्टी हॉस्पीटल के सहयोग से 14 सितम्बर 2019 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला चिकित्सालय शिवपुरी में आयोजित निशुल्क हदय रोग निदान शिविर में चिकित्सकीय एवं तकनीकी परीक्षण किया जाएगा।
डॉ. संजय ऋषिश्वर ने बताया कि आरबीएसके अन्तर्गत प्रति वर्ष दो बार हदय रोग निदान शिविर का आयोजन कर बडी संख्या में हदय रोगी बच्चों की निःशुल्क सर्जरी कराई जा रही है। आरबीएसके अर्थात राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। वर्ष 2017 से लेकर अब तक लगभग 202 हदय रोगी बच्चों को प्रदेश के ख्याती प्राप्त निजी चिकित्सालयों में शासन की ओर से निःशुल्क सर्जरी हेतु स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।
शिविर की यह संभालेंगे कमान
शिविर के सफल संचालन हेतु जिला टीकाकारण अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर को नोडल अधिकारी, जिला चिकित्सालय के उपप्रबंधक डॉ.साकेत सक्सैना को सहनोडल अधिकारी बनाया गया है। बाल हदय रोगियों के परीक्षण हेतु डॉ.पी.के दुबे एवं डॉ. अनूप गर्ग को निर्देशित किया गया है। इनके परीक्षण के उपरांत ही निजि चिकित्सालय के हदय रोग, विशेषज्ञ रोगी का परीक्षण करेंगे। इसके अतिरिक्त भी अन्य अधिकारी कर्मचारियों की डयूटी कैम्प व्यवस्था हेतु लगाई गई है।
0 टिप्पणियाँ