Music

BRACKING

Loading...

आरसेटी प्रांगण में अधिकारियों ने किया पौधरोपण


-
शिवपुरी | 11-सितम्बर-2019


    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा के मुख्य आतिथ्य में भारतीय स्टेट
बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण
संस्थान शिवपुरी के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
    श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि वृक्ष पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका अदा करते है। हम सब का दायित्व
 है कि कम से कम एक पौधा रोपित कर उसके संरक्षण की भी जावबदारी लें। कार्यक्रम में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन
 यंत्री श्री राजीव पाण्डे, लीड बैंक मैनेजर श्री एच.एम.एस.सिकरवार, नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी श्री राजाजी अय्यर ने भी
 पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण (आर.सेटी) के निर्देशक श्री जे.एस.बत्रा ने प्रांगण
में लगाए जाने वाले पौधो के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए आरसेटी द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी और अंत में
 सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ