Music

BRACKING

Loading...

इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा 12, 13 एवं 14 सितम्बर को

शिवपुरी | 11-सितम्बर-2019
 
    म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क्रंपनी लि.मि. शिवपुरी के पूर्व जोन के तहत 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्रों पर
स्थित 11 के.व्ही.फीडरों पर आई.पी.डी.एस.योजना के तहत मिडस्पोन एवं एडीशनल ट्रांसफर लगाने
के लिए संबंधित फीडरों पर विद्युत प्रदाय 12 सितम्बर, 13 और  14 सितम्बर 2019 को बंद रहेगी।
    म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क्रंपनी लि.मि. शिवपुरी के प्रबंधक पूर्व क्षेत्र ने बताया कि 12 सितम्बर को
33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र डाकबंगला से अस्पताल फीडर एवं कोर्ट फीडर प्रातः 08 बजे से
09 बजे तक, न्यूब्लॉक फीडर पर प्रातः 09 बजे से 10 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
उपकेन्द्र वाणगंगा से सिटी फीडर एवं टी.व्ही.टावर फीडर से प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक
विद्युत प्रदाय बंद रहेगी। जबकि 12 सितम्बर को 33के.व्ही.शारदा सॉल्वेन्ट फीडर से
 प्रातः 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। 13 सितम्बर को
 उपकेन्द्र वाणगंगा के सिटी फीडर आर.के.पुरम फीडर, सौनचिरैया
 फीडर, टी.व्ही.टावर फीडर से प्रातः 8 से 09 बजे तक और
 14 सितम्बर को उपकेन्द्र वाणगंगा से सिटी फीडर, आर.के.पुरम फीडर,
 सौनचिरैया फीडर और टी.व्ही.टावर फीडर से प्रातः 06 बजे से 11 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ