*देवरानी (बिर्रा) -कल दिनांक 09.10. 2019 दिन बुधवार को ग्राम पंचायत देवरानी मे छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान स्व सहायता समूह के तहत महिला स्व सहायता समूह का गठन किया गया !जिसमें धमतरी जिला से आए हुए सीआरपी टीम श्रीमती गैदी साहू ,श्रीमती जानकी साहू धनेश्वरी साहू कीर्ति साहू एवं श्रीमती मोहन कुमारी साहू सरपंच ग्राम पंचायत देवरानी के द्वारा पांच नया स्व सहायता समूह का गठन किया गया! जिसमें महिलाओं ने बहुत ज्यादा संख्या में भाग भी लिया!*
0 टिप्पणियाँ