
जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत बूढ़ेना में शाहिद आर्मी विजय यादव का कार्य के दौरान आर्मी कैम्प मेरठ से यूद्धा प्रयास के लिए रजिस्थन पोखरन ड्यूटी के लिए तैनात जावन के साथ कैंप में जाने के लिए मालवाहक रेलगाड़ी में सभी जवानों के लिए पानी से बचाव व छांव के लिए छावनी मालवाहक रेलगाड़ी में ऊपर चढ़कर ताल पत्री छावनी का कार्य के दौरान अचानक हाई वोल्टेज तर झूलास गया। वायर के झूलास में शरीर का 65 प्रतिशत हिस्सा चपेट में आ गया। आर्मी कैम्प के मेजर ने तत्काल दिल्ली आर आर आर्मी हॉस्पिटल में उपचार किया गया इस दौरान 7 अक्टूबर को उसकी मृत्यु हो गई इसके आर्मी की मेजर के मग दर्शक से सबेरिया मेरठ नायाब सूबेदार यूएम गणेश,नायक अनिल सिंह व रायपुर हेड क्वार्टर कोसा से सिपाही सुनील कुमार, भूपेंद्र सिंह आर्मी जवाने के द्वारा उसे 08 अक्टूबर को रात्रि में उनके निवास में लाया गया ग्राम वाषियो द्वारा 09 अक्टूबर के सुबह 10 बजे से गृह ग्राम बुड़ेना में बाजे गाजे के साथ लाया गया शहीद के सव यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत बूढ़ेना के ग्रामीणों दौरान गांव के सभी जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता समाज बंधु महिलाएं भी गाजे बाजे के साथ पूरा गाव सव यात्रा में बड़ी संख्या में मुक्ति धाम में श्रद्धांजलि देने लोग शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ