Music

BRACKING

Loading...

रतनगढ़ माता मंदिर मेले में लाखों श्रृद्धालुओं ने की शिरकत

रतनगढ़ माता मंदिर मेले में लाखों श्रृद्धालुओं ने की शिरकत
कलेक्टर एवं एस.पी. लेते रहे मेले की व्यवस्थाओं का जायजा
दतिया | 29-अक्तूबर-2019 भाईदौज पर रतनगढ़ माता मंदिर पर लगे मेले में विभिन्न क्षेत्रों से लाखों की संख्या में आए श्रृद्धालुओं ने मेले में शिरकत की और मां के दर्शन किए। प्रशासन द्वारा मेले में श्रृद्धालुओं के लिए नागरिकोचित सुविधाएं जुटाने के साथ-साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
कलेक्टर श्री बी.एस जामोद एवं पुलिस अधीक्षक श्री डी कल्याण चक्रवर्ती कैम्पकर स्वयं मेले की व्यवस्थाओं पर सतत नजर रखे रहे और मेले के विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते रहे तथा अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी देते रहे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को भी मंदिर स्थल समेत विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का मुआयना किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक विभिन्न स्थानों पर तैनात अधिकारियों से समय-समय पर बातकर व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी भी लेते रहे।
    अधिकृत जानकारी के अनुसार मेले में अलग-अलग व्यवस्थाएं संभालने के लिए भारी तादाद में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया था। पानी की व्यवस्था के लिए जहां विभिन्न स्थानों पर पानी के टैंकर रखवाए गए थे, वहीं कई अलग-अलग स्थानों पर टोंटीदार नलों की व्यवस्था भी की गई थी। मेले की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अलग-अलग स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाए गए थे, जिनके जरिए एक कंट्रोल रूम में गतिविधियों की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही थी।
    मंदिर के नीचे स्थल पर दो बड़ी टी.व्ही स्क्रीन तथा छः विभिन्न स्थानों पर एल.ई.डी भी लगाई गई थी। मेले में बड़ी संख्या में स्ट्रेचरों की व्यवस्था की गई थी तथा चार क्रेन मशीनें एवं फायर ब्रिगेड भी रखवाई गई थीं। नदी में नाव एवं गोताखोरों की व्यवस्था भी की गई थी। मेले में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की टीमें तैनात की गई थीं तथा अलग-अलग स्थानों पर उदघोषणा के लिए उदघोषक नियुक्त किए गए थे। वाहनों की पार्किंग के लिए कई अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सड़कों एवं नदी में पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ