Music

BRACKING

Loading...

बैंक आरआरसी की वसूली करने के तहसीलदारो को निर्देश

बैंक आरआरसी की वसूली करने के तहसीलदारो को निर्देश
-
श्योपुर | 29-अक्तूबर-2019 कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे द्वारा महालेखाकार भोपाल के निरीक्षण दल द्वारा बैंक आरआरसी की वसूली नही करने पर से जिले के तहसीलदार श्योपुर, विजयपुर, कराहल, वीरपुर एवं बडौदा को निर्देश जारी किये है। साथ ही बैंक आरआरसी की वूसली करने के आदेश दिये है।
   जारी निर्देशो में कहा है कि तहसील श्योपुर के अतर्गत बैक ऑफ इंडिया की 2664283 रूपये, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की 14222710, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 133799005, यूको बैंक की 2785841 एवं बडौदा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 65335282, विजयपुर तहसील के क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 92621514, ग्रामीण बैंक सीएमपीजीबी की 445533, कराहल तहसील के क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 74601898, यूको बैंक की 6125653, ग्रामीण बैंक सीएमपीजीबी की 1191891 तथा वीरपुर तहसील की यूकों बैंक की राशि 643061 की बैंक आरआरसी की वसूली तहसीलदार द्वारा की जानी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ