शिवपुरी-नरवर. जिले के नरवर थाना अंतर्गत मगरौनी के ग्राम ठाठी में शुक्रवार की दोपहर एक पिता अपने दो मासूम बच्चों को लेकर खेत पर बने कुएं में कूद गया। हालांकि कुएं में पानी कम था जिसके चलते एक बच्चे की तो पानी में डूबकर मौत हो गई, जबकि बड़े बेटे को ग्रामीणों व परिजनों ने बाहर निकाल लिया। इधर बच्चों का पिता भी कुएं से बाहर निकलकर मौके से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था, जिसके चलते पत्नी अपने मायके में बच्चों सहित रह रही थी और पति उसे लेने के लिए आया था और जब पत्नी ने साथ जाने से मना कर दिया तो पति ने आवेश में यह आत्मघाती कदम उठा डाला। पुलिस ने इस मामले में बालक के शव का पीएम कराकर आरोपी पिता पर हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम ठाठी निवास मनीषा जाटव (30) की 8 साल पूर्व ग्वालियर के घोसीपुरा निवासी पान सिंह जाटव से शादी हुई थी। मनीषा के दो बेटे प्रियांशु (3) व अंश (5) थे। शादी के बाद पान सिंह अपने माता-पिता के साथ ही रह रहा था, जबकि मनीषा इसके लिए तैयार नहीं थी और वह सास-ससुर से अलग रहना चाहती थी, इसीबात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। बीते दो माह से इसी विवाद के कारण मनीषा अपने बच्चों के साथ मायके ग्राम ठाठी में रह रही थी।
इधर 8 दिन से पान सिंह अपनी पत्नी को लेने ग्राम ठाठी आया हुआ था और शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे जब पान सिंह ने पत्नी से साथ ग्वालियर चलने के लिए कहा तो मनीषा ने साथ जाने से मना कर दिया। इस बात पर नाराज होकर पान सिंह अपने दोनों बेटो को साथ ले जाने की करकर उन्हे लेकर घर से चल दिया। मनीषा के पिता के खेत पर ही उसका मकान था और यही से पान सिंह बच्चों को लेकर कुछ दूरी पर चला तथा खेत पर बने छोटे से कुएं में जाकर पान सिंह ने दोनो बेटों प्रियांशु व अंश को पानी में फेंक दिया और बाद में वह भी उस गड्ढेनुमा कुएं में कूद गया।
चूंकि कुआ काफी छोटा था तथा उसमें पानी भी 5 फीट के करीब था, जिसके चलते पान सिंह तो उसमें डूब नहीं पाया जबकि उसके दोनों बेटे पानी में डूबने लगे। यह घटना मनीषा व उसके परिजनों ने देखी तो उन्होंने तुरंत उस कुएं में से बड़े बेटे अंश को तो जीवित पानी में से बाहर निकाल लिया, जबकि छोटे बेटे प्रियांशु की पानी में डूबने के कारण मौत हो गई। घटना के बाद पान सिंह मौके से फरार हो गया। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर से मगरौनी चौकी प्रभारी पुनीत बाजपेयी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृत बालक के शव का पीएम कराकर आरोपी के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
पति-पत्नी के विवाद में पति अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गया। घटना में एक बच्चें की मौत हो गई जबकि दूसरे को बचा लिया गया है। आरोपी पिता पर हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
पुनीत बाजपेयी, चौकी प्रभारी मगरौनी नरवर
पुनीत बाजपेयी, चौकी प्रभारी मगरौनी नरवर
0 टिप्पणियाँ