जानकारी के मुताबिक पवन (34) पुत्र रमेश कुमार सोनी निवासी सीताराम मंदिर के पास सदर बाजार शिवपुरी ने सिटी कोतवाली में गहने चोरी चले जाने पर आवेदन दिया था। टेकरी बाजार स्थित बालाजी ज्वलैर्स के नाम से उसकी दुकान है।13 नवंबर को अज्ञात महिला खरीदारी करने आई थी। नजर बचाकर महिला सोने के टाॅप्स, कान के बाले, गले की चैन चोरी करे ले गई। जिसकी कीमत करीब 60 हजार है।
0 टिप्पणियाँ