सेना भर्ती को लेकर प्रशासन अलर्ट, प्रदेश में यहां होनी हैं भर्ती
शिवपुरी। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं और सेना में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरे अवसर से कम नहीं है। दरअसल मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आर्मी भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती जिलें में 8 जनवरी से होगी। जिसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। वहीं इस भर्ती में जिले के पात्र युवा शामिल हो सकें, इसके लिए विकासखंडों में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह शिविर 25 नवंबर को सभी विकासखंडों में लगेंगे।जिसमें खेल विभाग के ग्रामीण युवा समन्वयकों द्वारा आर्मी भर्ती के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। विकासखण्ड शिवपुरी में फिजिकल कॉलेज 400 मीटर ट्रेक पर यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। पोहरी विकासखण्ड में ग्राम मचाखुर्द में आउटडोर स्टेडियम, नरवर में गेस्टहाउस के पीछे मैदान, करैरा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खनियांधाना में शा. उत्कृष्ट उमावि, पिछोर में छत्रसाल स्टेडियम, बदरवास में शासकीय उमावि एवं कोलारस में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षण होगा। शिविर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक तथा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक लगेंगे।प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट
प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट
शहर में होने वाली सेना की भर्ती को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और इसी के संबंध में फिजिकल कॉलेज में बैठक की गई, जिसमें यह तय किया गया कि भर्ती में आने वाले युवाओं में से जो भी असफल होगा, उसे मैदान से ही बस में बिठालकर गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा। बैठक में एसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
शहर में होने वाली सेना की भर्ती को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और इसी के संबंध में फिजिकल कॉलेज में बैठक की गई, जिसमें यह तय किया गया कि भर्ती में आने वाले युवाओं में से जो भी असफल होगा, उसे मैदान से ही बस में बिठालकर गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा। बैठक में एसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नुकसान न पहुंचा सके
एडीएम ने बताया कि शिवपुरी मैदान के पास ही विभिन्न रूटों पर जाने के लिए बसें उपलब्ध रहेंगी तथा जो भी प्रतिभागी असफल होगा, उसे सीधे ही मैदान से बस में बिठाल दिया जाएगा, ताकि वो अपनी असफलता की नाराजगी को कहीं व्यक्त न कर सके। ज्ञात रहे कि पिछले वर्षों में जब शिवपुरी में सेना की भर्ती हुई तो उसमें शामिल होने आए युवाओं ने पूरे शहर में न केवल जमकर तोडफ़ोड़ की थी, बल्कि कई जगह सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था।
एडीएम ने बताया कि शिवपुरी मैदान के पास ही विभिन्न रूटों पर जाने के लिए बसें उपलब्ध रहेंगी तथा जो भी प्रतिभागी असफल होगा, उसे सीधे ही मैदान से बस में बिठाल दिया जाएगा, ताकि वो अपनी असफलता की नाराजगी को कहीं व्यक्त न कर सके। ज्ञात रहे कि पिछले वर्षों में जब शिवपुरी में सेना की भर्ती हुई तो उसमें शामिल होने आए युवाओं ने पूरे शहर में न केवल जमकर तोडफ़ोड़ की थी, बल्कि कई जगह सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था।
0 टिप्पणियाँ