*✒सक्ति-जांजगीर-छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर उ. मा.वि. सक्ती के भैया प्रिंस पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवम राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के लिये चयनित प्रतियोगिता एवम भैया मयंक पटेल का सराहनीय योगदान रहा।ऐसे होनहार छात्रों के लिए समीति के व्यवस्थापक मांगेराम अग्रवाल,अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, कन्हैयालाल अग्रवाल, प्राचार्य केशवकुमार कौशिक, प्रधानाचार्य अनिरूद्ध तिवारी, बजरंग अग्रवाल, पुरनगिरी गोस्वामी, मायाशंकर नामदेव, चूणामणी साहू,बिरिछराम बरेठ सहित विद्यालय के आचार्या बहन एवं स्टाप ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।*
0 टिप्पणियाँ