Music

BRACKING

Loading...

देर रात होटलों में पहुंची अधिकारियों की टीम, जानिए क्या है मामला


ग्वालियर। एसडीएम जयति सिंह ने टीम के साथ शनिवार देर रात ढाई घंटे तक शहर के होटलों का निरीक्षण किया। इस दौरान वे जहां गईं वहां पॉलीथिन और डिस्पोजल गिलास आदि का उपयोग होता मिला और उससे नालियां चोक हो रही थीं। इस पर उन्होंने होटल संचालकों को प्लास्टिक का उपयोग न करने और आसपास सफाई कराने की हिदायत दी। साथ ही कई होटलों में घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग होता मिला, जिन्हें जब्त कर लिया। उन्होंने रात में जिला अस्पताल और स्टेशन का भी निरीक्षण किया। मुरार का राजस्व अमला, ड्रग इंस्पेक्टर, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी उनके साथ थे। निरीक्षण देर रात ढाई बजे तक जारी रहा।
इन होटलों में हुई चैकिंग
-होटल रीगल में स्टाफ ने एसडीएम से बार और फू ड का लाइसेंस होने की बात कही, लेकिन बता नहीं पाए। उन्हें लाइसेंस दिखाने की चेतावनी दी है। यहां से 2 घरेलू सिलेंडर जब्त किए हैं। कंपू पर स्थित गोवर्धन एंड संस बार से 2 सिलेंडर जब्त किए, यहां सबसे ज्यादा गंदगी थी, शौचालय भी टूटा था, होटल संचालक को 7 दिन में सुधार करने की चेतावनी दी। होटल रेजीडेंसी के बीयर बार का लाइसेंंस चेक किया गया। शिंदे की छावनी सुदर्शन होटल में सभी दस्तावेज सही मिले, लेकिन किचन में 4 घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग होता मिला, यहां से पनीर के सैंपल भी लिए गए हैं।
महिलाओं को रैन बसेरा भेजा
-जिला अस्पताल में खुले में बैठीं महिलाओं को एसडीएम ने रैन बसेरा में आराम के लिए भिजवाया। यहां रात में डॉक्टर मौजूद थे।
रेलवे स्टेशन पर कैमरे चैक किए
एसडीएम पूरी टीम के साथ रेलवे स्टेशन भी पहुंचीं और सीसीटीवी कैमरे चेक किए। यहां के 12 कैमरे सही हालत में थे और डिप्टी एसएस के कक्ष में प्रसारण चल रहा था।
फायर ब्रिगेड कार्यालय पहुंचीं
वे फायर ब्रिगेड कार्यालय पहुंचीं और रात में तैनात कर्मियों से गाडिय़ों की जानकारी ली। खुरेरी गईं-दो दिन पहले खुरेरी अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के बाद तनाव की स्थिति के बीच तुरंत नई प्रतिमा रखवाई गई थी, रविवार रात एसडीएम वहां पहुंचीं और प्रतिमा स्थल के आसपास के क्षेत्र को देखा। यहां पुलिस पॉइंट तैनात मिला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ