विजयपुर (श्योपुर)बदमाशों को पकडऩे पहुंची पुलिस का गसवानी थाना क्षेत्र के जंगल में बदमाशों से एनकाउंटर हो गया। इस दौरान पुलिस ने दस साल से फरार 45 हजार रुपए के इनामी डकैत को दबोच लिया।मगर उसका एक साथी पुलिस से बचकर जंगल में समा गया। एनकाउंटर के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच करीब आधे घंटे तक फायरिंग हुई। पुलिस की तरफ से हुई फायरिंग में एक गोली 45 हजार के इनामी रामसेवक के पैरो में लगी। जिससे वह जख्मी हो गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।जबकि बदमाशों की तरफ से हुई फायरिंग के दौरान एक गोली खुद एसपी नगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मोर्चा संभाल रही पुलिस टीम में शामिल प्रधान आरक्षक मुकेश राजावत को लगी,मगर प्रधान आरक्षक ने बुलेट प्रूफ जॉकेट पहन रखा था।इसलिए उनकी जान बच गई।
शनिवार की रात को एसपी नगेन्द्र सिंह को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि दस साल से फरार 45 हजार का इनामी डकैत रामसेवक पुत्र लड्डूराम यादव निवासी देवरी थाना चिलवानी,अपने साथी डकैत उपाई यादव के साथ अपरहण की वारदात को अंजाम देने वाला है। इस सूचना पर एसपी नगेन्द्र सिंह बिना कोई देर किए एक पुलिस टीम को लेकर जंगल में उतर गए। जबकि दूसरी पुलिस टीम गसवानी थाना प्रभारी बृजमोहन रावत के नेतृत्व में उतारी गई।
बदमाशों ने की फायरिंग तो एसपी ने भी संभाला मोर्चा,चलाई गोलियां
जंगल में घेराबंदी कर रही एसपी की टीम को शनिवार सुबह कलपत बाबा के जंगल में बदमाश दिख गए। बदमाशो को देखकर एसपी नगेन्द्र सिंह ने टोका तो बदमाशों ने एसपी की टीम पर फायरिंग करना शुरु कर दी। इस दौरान एसपी ने भी मोर्चा संभालते हुए बदमाशों पर करीब पांच-छह गोलियां चलाई। वहीं पुलिस टीम में शामिल अन्य जवानों की ओर से भी गोलियां चली गई। पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग सुबह 8-45 बजे से 9:15 बजे तक चली। बताया गया है कि बदमाशों की तरफ से 30-35 गालिया और पुलिस की तरफ 24 गोलियां चली।
दो 315 बोर की बंदूक और सामान से भरे दो बैग मिले
एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गोली रामसेवक के पैर में लगी।जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। जबकि उसका साथी डकैत भाग निकला। पुलिस ने डकैत रामसेवक यादव को दबोचने के साथही दो 315 बोर की बंदूक,14 जिंदा कारतूस और दो सामान से भरे बैग जब्त किए है। पुलिस टीम में सूबेदार अनिरुद्ध मीणा,एएसआई श्रीराम अवस्थी,प्रआ मुकेश राजावत, वीरेन्द्र शर्मा, पवन शर्मा, शीतेन्द्र राजावत,रामकुमार, आरक्षक महाराज सिंह,सतेन्द्र सिंह, बृजमोहन यादव,दिलीप,एसएएफ के आरक्षक शिव मोहन,सुरेश कुमार, रमेश मौर्य शामिल थे।
लूट,हत्या,और डकैती सहित अन्य धाराओं के 13 मामले दर्ज
बताया गया है कि डकैत रामसेवक यादव के खिलाफ लूट,डकैती,हत्या और अपहरण सहित अन्य कई धाराओं के 13 मामले दर्ज है, जो श्योपुर ,मुरैना और शिवपुरी जिले के थानो में ही नहीं,बल्कि राजस्थान के बारां जिले के थाने में भी दर्ज है। एसपी नगेन्द्र सिंह ने बताया कि रामसेवक पर एसपी शिवपुरी की ओर से 10 हजार और राजस्थान के कोटा आईजी की ओर से 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। जबकि चंबल रेंज एडीजी की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है।
बताया गया है कि डकैत रामसेवक यादव के खिलाफ लूट,डकैती,हत्या और अपहरण सहित अन्य कई धाराओं के 13 मामले दर्ज है, जो श्योपुर ,मुरैना और शिवपुरी जिले के थानो में ही नहीं,बल्कि राजस्थान के बारां जिले के थाने में भी दर्ज है। एसपी नगेन्द्र सिंह ने बताया कि रामसेवक पर एसपी शिवपुरी की ओर से 10 हजार और राजस्थान के कोटा आईजी की ओर से 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। जबकि चंबल रेंज एडीजी की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है।
