Music

BRACKING

Loading...

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में श्री समरेंद्र सिंह जी एवं श्री मनोज सिन्हा जी का आगमन





*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*

अमोरा : शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अमोरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 7 दिवसीय विशेष में राज्य रा से यो अधिकारी श्री समरेंद्र सिंह जी,  कार्यक्रम समन्वयक( रा से यो )श्री अटल बिहारी विश्व विद्यालय बिलासपुर  डॉ मनोज सिन्हा जी ने उपस्थित होकर शिविरार्थियों के द्वारा किये गए कार्यों का अवलोकन किया।
अधिकारियों द्वारा शिविरार्थियों के द्वारा किये जा रहे स्थायी निर्माण कार्य की सराहना की गई था पूरे स्थल का निरीक्षण किया गया तथा इकाई द्वारा अपने प्रथम शिविर में किये जा रहे कार्यों की प्रसंशा की गयी।अपने उद्बोधन में श्री सिंह ने शिविर की सार्थकता पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि शिविरार्थियों द्वारा किये गए स्थायी निर्माण से जनता जागृत होती है तथा स्वच्छता कार्यक्रमों से ग्रामीण परिवेश को स्वच्छ रखने का प्रयास करते हैं। श्री सिन्हा ने बौद्धिक कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला।
इससे पूर्व शाला के प्रभारी प्राचार्य ने इकाई द्वारा आज स्वास्थ्य शिविर एवम निःशुल्क दवा वितरण की जानकारी दी गयी जिसका अवलोकन  अधिकारियों द्वारा किया गया एवम प्रसंशा की गई।कार्यक्रम अधिकारी संजय यादव द्वारा इकाई द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी।इस अवसर पर श्री आर सी मिश्र,श्री के डी वैष्णव,श्री आर के पांडेय,श्री बिपिन पांडेय,श्री चंद्राकर मौजूद थे।
स्वास्थ शिविर में 165 ग्रामीण जनो ने अपनी जांच कराई था 42 बच्चों का रक्त परीक्षण किया गया