Music

BRACKING

Loading...

प्रभारी मंत्री ने किया कुतधान गौशाला का लोकार्पण

 
 
   
मप्र शासन पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग एवं जिले प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने जिले के विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कुतधान में 14 लाख रूपये की लागत से नवीन गौशाला भवन का लोकार्पण किया। प्रभारी मंत्री ने फीत काटकर गाय की पूजा कर गौशाला का लोकार्पण किया।
    इस अवसर पर सबलगढ़ क्षेत्र के विधायक श्री बैजनाथ कुशवाह, जिला कॉग्रेंस अध्यक्ष श्री राकेश मावई, कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, जौरा विधायक प्रतिनिधि श्री प्रदीप शर्मा, एसडीएम श्री अकिंता धाकरे, अन्य जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी, पत्रकार और गणमान्य नागरिक तथा शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
     प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि मप्र सरकार गौवंश के संरक्षण की दिशा में निरंतर कदम उठा रही है। जिसमें जिले के विकासखण्ड सबलगढ़ के ग्राम कुतधान में निराश्रित गायों को रखने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश मंे कई जगह गौशालाओ लोकार्पण/भूमि पूजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में 10 लाख निराश्रित गौवंश है। जिनका कोई मालिक/रखवाला नही है। उनका सरंक्षण मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की पहल पर किया जा रहा है। एक हजार गौशालाएं प्रथम चरण में बनाई जा रही इन गौशालाओं मंे सिर्फ निराश्रित गायों को ही रखा जावे। उन्होने कहा कि एक वर्ष में एक हजार गौशालाएं निराश्रित गौवंश के लिए तैयार की जा रही है। 10 लाख गौवंश को ढेड-दो वर्ष के बाद गौशालाओ में रखने का कार्य पूर्ण किाय जावेगा। उन्होने कहा कि यह शासन की महत्वकांक्षी योजना है।  उन्होने कहा कि बनाई गई गौशाला में गौपालको की गाय नही रखी जावे। बल्कि निराश्रित गायों को ही रखा जावे। इस दिशा में सीईओ जनपन कार्यवाही सुनिश्चित करे। साथ ही प्रोटोकॉल को फोलो किया जावे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ