स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग बेहतर हो इसके लिए कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से अपने अंडर में ले लिया है। रोजाना वह सुबह निरीक्षण कर निगमायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं। सिटी सेंटर क्षेत्र में भी उन्होंने निरीक्षण किया तो व्यावसायिक संस्थानों के आसपास गंदगी मिली। इस पर संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी जताई। निरीक्षण के बाद निगम अमले ने यहां पर कार्रवाई शुरू की, जिसमें गंदगी करने वालों पर जुर्माना लगाया गया, जिसमें पटेल नगर स्थित रॉयल इनफील्ड पर 65 हजार, संदीप शर्मा पर 65 हजार, रिलायंस मार्ट पर 10 हजार एवं बंसल होटल पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया। इस अवसर पर भवन अधिकारी वीरेन्द्र शाक्य, स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव, मदाखलत अधिकारी ग्वालियर पूर्व महेश पाराशर आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ