Music

BRACKING

Loading...

रैली निकालकर दिया स्वस्थ रहने का संदेश


ग्वालियर .जीवन के हर क्षेत्र में हमारे हाथों का बहुत ही महत्व है। यदि बात स्वच्छता की हो तो हमारे हाथ सबसे पहले इसमें भागीदारी निभाते हैं। पर्यावरण को स्वच्छ बनाना हो, बीमारी से बचना हो, आदि में बिना हाथों के मुश्किल है। हाथों का स्वच्छ होना आवश्यक है। इसी उद्देश्य के साथ केआरजी कॉलेज के एनसीसी केडेट्स ने हैंड वॉश करके स्वच्छता का संदेश दिया। इन दिनों शहर में विभिन्न बटालियन की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स समाज को संदेश देने के लिए डिफरेंट एक्टिविटी कर रहे हैं। यह रैली कैप्टन डॉ. अर्चना कुशवाह के नेतृत्व में निकाली गई।
सफाई अभियान चलाया: उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में स्वच्छता अभियान पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय के नेवल और आर्मी के 42 एनसीसी कैडेट्स ने विद्यालय प्रागंण में सफ ाई अभियान चलाया। इसके साथ ही स्वस्थ शरीर के लिए हाथ धोने का कैंपेन भी चलाया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य जेपी मौर्य, एनसीसी अधिकारी एसओ मुकेश शर्मा, धर्मपाल सिंह बघेल, नीरज, पवन गुप्ता, मुकेश जाटव उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ