शिवपुरी. यातायात सप्ताह के दौरान जहां आमजन को ट्रैफिक नियमों की समझाइश देने के साथ ही नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया। वहीं सप्ताह खत्म होने के बाद अब ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की शुरूआत अपने महकमे से ही की है। बुधवार को ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने चार पुलिसकर्मियों के बिना हेलमेट बाइक चलाने पर चालान काटे।
शहर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा बुधवार को की गई कार्रवाई की जद में खोड़ चौकी में पदस्थ आरक्षक शेर सिंह, यातायात थाने में पदस्थ आरक्षक प्रमोद कुमार वर्मा, यातायात थाने में ही पदस्थ आरक्षक भारत बघेल तथा कोतवाली में पदस्थ सैनिक राजकुमार जाटव आ गए। यह पुलिसकर्मी बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए बाजार से निकल रहे थे, उसी दौरान उनके ख्लिाफ चालानी कार्रवाई की गई। ज्ञात रहे कि सडक़ सुरक्षा सप्ताह के समापन पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जिले के सभी पुलिसकर्मियों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने तथा यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए थे। साथ ही यह भी कहा था की जो कोई यातायात नियमों का पालन नहीं करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं चेकिंग के दौरान राजेश्वरी रोड पर शिवपुरी जनपद अध्यक्ष पारम सिंह रावत सीट बेल्ट का इस्तेमाल करते मिलने पर उनका ट्रैफिक प्रभारी ने आभार जताया।
पुलिस अधीक्षक ने पहले से ही यह आदेश जारी कर दिया था तथा सेट पर भी कहा जा रहा था कि पुलिसकर्मी हेलमेट लगाकर ही निकलें, बावजूद इसके नियमों का उल्लंघन करने पर चार पुलिसकर्मियों के चालान काटे हैं।
रणवीर सिंह यादव, ट्रैफिक प्रभारी
रणवीर सिंह यादव, ट्रैफिक प्रभारी
0 टिप्पणियाँ