बड़वानी। प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने रविवार को पानसेमल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण में क्षेत्र के 1244 किसानों की माफ हुई 8.90 करोड़ की राशि के प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चंद्रभागा किराड़े, सेंधवा विधायक ग्यारसीलाल रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में गृहमंत्री बच्चन ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सत्ता संभालते ही सबसे पहली फाईल पर हस्ताक्षर किये थे, वह किसानों के ऋण माफी की ही थी। इस योजना से प्रदेश के लाखों किसानों को सीधा लाभ मिला है। इस योजना के प्रथम चरण में बड़वानी के 50 हजार रुपये तक के ऋणी 43692 किसानों को 160.70 करोड़ रुपये का ऋण माफ किया गया था। अब द्वितीय चरण में एक लाख रुपये तक के ऋणी 14365 किसानों का 89.32 करोड़ की राशि माफ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सरकार कि सरकार ने अपना वादा किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ, 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली का पूर्ण कर दिखाया है। शीघ्र ही तीसरे एवं चतुर्थ चरण में 1.5 लाख से दो लाख रुपये तक के भी ऋण माफ किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी सरकार के 365 दिन में ही वचन पत्र के 365 वचन पूर्ण कर जता दिया है कि वे सिर्फ घोषणा पर ही यकीन नही करते वरन् उसे अमलीजामा भी पहनाकर आमजनों को लाभान्वित करते हैं।
0 टिप्पणियाँ