शिवपुरी - गौशाला बनी प्याज गोदाम: अगर्रा पंचायत में गौ संवर्धन योजनाओं की उड़ रही धज्जियाँ
सरकारी गौशाला में भरी गई ग्रामीणों की प्याज, पंचायत ने गौशाला को ठेके पर उठाया
प्रदेश सरकार गौसंवर्धन को लेकर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। गांव-गांव में गौशालाओं का निर्माण कराया गया है ताकि बेसहारा गोवंश को संरक्षण मिल सके। लेकिन शिवपुरी जिले की पोहरी जनपद की अगर्रा पंचायत में सरकारी मंशा पर पानी फेर दिया गया है। यहां लाखों रुपए की लागत से बनाई गई गौशाला में इन दिनों गोवंश नहीं, बल्कि ग्रामीणों की प्याज का ढेर नजर आ रहा है। गौशाला को अस्थायी प्याज गोदाम बना दिया गया है।
गौशाला में गोवंश के बजाय प्याज को भरकर पंचायत में जिम्मेदारों ने गौशाला को ठेके पर उठा दिया है और वहां अब गोवंश नहीं प्याज को रखा जा रहा।
जब इस मामले में पंचायत सचिव अनेक धाकड़ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह पिछले तीन दिनों से पंचायत गए ही नहीं हैं। वहीं, अगर्रा पंचायत के सरपंच रामकिशन आदिवासी ने इस बात को स्वीकार किया कि गौशाला में ग्रामीणों की प्याज भरी हुई है।
जब इस लापरवाही के मामले को जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने फिलहाल कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और केवल मामले को दिखवाने की बात कही। वहीं पोहरी जनपद पंचायत के सीईओ ब्रामेन्द्र गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि सुबह तक गौशाला को खाली कराया जाएगा और जिम्मेदारों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ