बिग बॉस 13 के विनर का नाम जल्द घोषित कर
दिया जाएगा. ग्रैंड फिनाले से पहले शो के दो सबसे
स्ट्रॉन्गेस्ट कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम
रियाज के बीच तगड़ी टक्कर देखी जा सकती है.
सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस अपने फेवरेट
कंटेस्टेंट को जमकर सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं.
इस बीच चैनल ने सिद्धार्थ और आसिम का एक
मजेदार फाइट सीन शेयर किया है. इस वीडियो
में दोनों एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, यह प्रोमो वीडियो इन दो कंटेस्टेंट्स के
बीच बिग बॉस 13 की ट्रॉफी के लिए चल रही टफ
फाइट को दिखाता है. वीडियो में सिद्धार्थ और
आसिम दोनों वॉरियर गेटअप में नजर आ रहे हैं
. सिद्धार्थ आसिम को लड़ाई के लिए ललकारते हैं
और फिर आसिम भी उन्हें उनकी ही भाषा में जवाब
देते हैं. दोनों का यह प्रोमो वीडियो मजेदार है.
बेस्ट फ्रेंड्स रह चुके हैं सिद्धार्थ-आसिम
सिद्धार्थ और आसिम के बीच शो में पहले काफी अच्छी
बॉन्डिंग थी. दोनों बेस्ट फ्रेंड्स थे. सिद्धार्थ और आसिम
की दोस्ती को काफी पसंद भी किया जाता था. लेकिन
धीरे-धीरे उनकी दोस्ती दुश्मनी में बदली और अब
आलम ये है कि दोनों एक दूसरे के पक्के दुश्मन बन
चुके हैं. सिद्धार्थ की दोस्ती अब शहनाज गिल संग
देखी जा सकती है. कई बार उनके रिलेशन को लोगों
ने फ्रेंडशिप से अधिक का नाम भी दिया है.
0 टिप्पणियाँ