'तोह उतारे जईं': सिंधिया की चेतावनी पर कमलनाथ ने मप्र में अधूरी पड़ी मनहूसियत के खिलाफ सड़कों पर उतरने का वादा किया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की टिप्पणी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा राज्य में अपने शीर्ष नेताओं के बीच बेहतर समन्वय के लिए एक समिति के गठन के कुछ दिनों बाद आई है।
15 फरवरी, 2020,
ज्योतिरादित्य सिंधिया (आर) और कमलनाथ की फाइल फोटो। (फाइल इमेज)
भोपाल: मुख्यमंत्री कमलनाथ के शनिवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस में फिर से उभरने की आहट ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्य सरकार के अपने वादों को पूरा करने में विफलता के खिलाफ सड़कों पर उतरना चाहिए। चुनाव घोषणा पत्र।
नाथ ने यह टिप्पणी तब की जब पत्रकारों ने सिंधिया के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया मांगी कि यदि पार्टी घोषणापत्र में किए गए वादों को लागू नहीं किया गया तो वह विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे
0 टिप्पणियाँ