Music

BRACKING

Loading...

हाईवे पर मिला दो हिरण का शव, कराया गया पीएम


शिवपुरी/लुकवासा। लुकवासा चौकी अंतर्गत हाईवे पर सड़क हादसे में दो हिरणों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। फॉरेस्ट अमले ने हिरणों के शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पूरणखेड़ी टोल टैक्स के पास हाईवे पर बीती रात एक नर व एक मादा हिरण की लाश पड़ी मिली। पुलिस अधिकारियों का कहना है दोनों हिरण हादसे का शिकार हुए है या फिर किसी ने जानबूझ कर मारा है इसकी जांच की जाएगी।
पीएम कराने के बाद अंतिम संस्कार करवाया
एक नर व एक मादा हिरण की लाश की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने तत्काल मामले की जानकारी फॉरेस्ट विभाग को दी, जिस पर कोलारस रेंजर कृतिका शुक्ला ने अपनी टीम टैक्स पर पहुंच कर दोनों हिरणों की लाशों को बरामद कर उनका पीएम कराने के बाद अंतिम संस्कार करवाया। रेंजर का कहना है कि वह इस बात का पता कर रहे हैं कि हिरण हाईवे पर कैसे आए और किस वाहन से उन्हें टक्कर लगी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ