Music

BRACKING

Loading...

कोरोना की वजह से भारत में 14वीं मौत, कश्मीर में 65 वर्षीय मरीज ने तोड़ा दम



आज जी-20 देशों के प्रमुखों की बैठक होनी है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
 के जरिए होने वाली इस बातचीत
 में कोरोना वायरस पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी
 इसमें हिस्सा लेंगे और कोरोना पर 
भारत का एक्शन प्लान दुनिया के सामने रखेंगे.
लॉकडाउन का दूसरा दिन, मुश्किलें अपार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए 21 दिनों के लॉकडाउन
 का गुरुवार को दूसरा दिन है.
 बुधवार को पहले दिन देश में अलग-अलग जगह इसका
 असर दिखा, एक बड़ा हिस्सा घरों में
 ही रहा लेकिन इक्का-दुक्का लोग जरूरी सामान लेने को 
घर से बाहर निकले. देश के कई 
ये आई कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
कोरोना के केस 600 पार, बुधवार को तीन 
ने गंवाई जान
एक तरफ देश में कोरोना के खिलाफ युद्ध लड़ा जा रहा है,
 दूसरी ओर इसके मामलों में भी तेजी 
आ रही है. बुधवार को देश में दर्जनों मामले सामने आए 
और कुल संख्या 626 के करीब पहुंच गई
. जबकि बुधवार को इस महामारी की वजह से देश में तीन 
की मौत हुई, गुजरात-मध्य प्रदेश में
 मौतें दर्ज की गईं. भारत में अबतक 12 लोग 
इस वायरस की वजह
 से जान गंवा चुके हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ