Music

BRACKING

Loading...

नोबल कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न





प्रशिक्षण में प्रेजेंटेशन के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा द्वारा नोबल कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही इस बीमारी से पीडित मरीज के उपचार के संबंध में बताया गया कि इस कार्य में लगे चिकित्सक व पैरामेडीकल स्टॉंफ को स्वयं का बचाव करने के लिये किट का उपयोग कैसे करना है, इसकी भी जानकारी दी गई। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी बीएमओ को निर्देश दिये है कि वे सभी तरह से सावधानी रखें और मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारी एवं आशा के माध्यम से कोरोना वायरस रोकथाम एवं बचाव के प्रति जागरूक किया जाये। प्रशिक्षण में बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के वायरस के संक्रमण से बचने के लिये लोगों से सावधानियॉ बरतने को कहा है। कोरोना वायरस से बचने के लिये बार-बार अपने हाथों को साबुन व पानी से धोयें। खॉसते व छीकतें समय नाक व मॅुह को ढके, ढकने में प्रयोग किये गये। टिसू पेपर को किसी बंद डिब्बें में डाले। अधिक मात्रा में तरल पदार्थ व पौस्टिक आहार का सेवन करें। भीड-भाड वाले स्थलों पर जाने से बचे, अनावश्यक यात्रा करने से बचें। संभावित रोगी के संपर्क में न आये, हाथ न मिलाये, गले न लगाये। कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण सर्दी-जुखाम, लगातार खॉसी, तेज बुखार, श्वास लेने में तकलीफ होती है तो तुरंत नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। नोबल कोरोना वायरस से अनावश्यक डरने की जरूरत नही है। सावधानी एवं सतर्कता से बचाव आसान है।


उक्त प्रशिक्षण में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.एस.चैहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ.गंभीर गौतम, महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेंद्र सुंदरीयाल, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी श्री रोहित शर्मा, एनआरएलएम से डॉ.दीपक यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शीतल व्यास सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आयुष विभाग की ओर से किया जा रहा है औषधि का वितरण




जिला आयुष अधिकारी डाॅ.आर.के.पचैरी ने बताया कि कोरोना से बचाव हेतु आयुर्वेद औषधि में संशमनी वटी, त्रिकटू चूर्ण, अणुतेल या षडबिंदु तेल तथा होम्यापैथी औषधि में आर्सेनिल एल्बम- 30 का वितरण किया जा रहा है। सभी संस्थाओं को कोरोना वायरस से सावधानियां रखने के लिए निर्देश दिए गए है। जिसके तहत हाथ जोड़कर अभिवादन (नमस्ते), व्यक्तिगत स्वच्छता, साबुन से कम से कम 20 सेकेण्ड तक हाथ रगड़ कर धोना, मास्क का प्रयोग, रोग क्षमता बढ़ाने के लिए योग एवं प्राणायाम, ताजा भोजन करने की सलाह दी गई है और कहा गया है कि स्कूल, सार्वजनिक स्थान, चैपाल आदि पर जाकर आमजन को भी समझाने और जागरूकता बढ़ाने के लिए कहा गया है।    

कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम को देखते हुए जनसुनवाई स्थगित 

 कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम को देखते हुए कार्यालय कलेक्ट्रेट शिवपुरी में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम आगामी आदेश तक स्थगित की गई है। आमजन की सुविधा के लिए आवेदन कार्यालय में एक बाॅक्स कलेक्टर के मुख्य द्वार के समीप स्थापित किया गया है। जिसमें प्राप्त होने वाले आवेदन स्वयं जमा कर सकेगा। प्राप्त आवेदन पत्रों पर परीक्षण उपरांत आवश्यक कार्यवाही की 

पीडीएस की राशन दुकानों को कोरोना वायरस से मुक्त रखने के दिशा-निर्देश जारी

  राज्य शासन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानों पर उपभोक्ताओं को नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिये विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं। राशन विक्रेता के लिये मॉस्क और सेनेटाइजर का उपयोग आवश्यक कर दिया गया है।
संचालक खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री अविनाश लवानिया द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत राशन दुकानों के विक्रेताओं से कहा गया है कि दुकान नियमित रूप से खोलें और पात्र परिवारों को सतत रूप से राशन का वितरण करें। दुकान पर अधिक उपभोक्ता एक साथ एकत्रित न हों तथा वे एक-दूसरे से आवश्यक दूरी पर रहें। राशन वितरण करते समय हितग्राहियों के मध्य न्यूनतम 3 मीटर की दूरी रखी जाए। यथासंभव यह कोशिश की जाए कि वृद्ध एवं बीमार उपभोक्ताओं को राशन प्राप्त करने दुकान पर न आना पड़े। यदि फिर भी ऐसे हितग्राही दुकान पर आते हैं, तो उनकी लाइन अलग से लगवाई जाए और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर राशन वितरण किया जाए।


राशन दुकानों के विक्रेताओं से कहा गया है कि बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर प्रत्येक उपभोक्ता को राशन वितरण के बाद मशीन के स्केनर को सेनेटाईजर से साफ कराया जाए। इसके लिये दुकान पर पर्याप्त मात्रा में सेनेटाईजर रखा जाए। जिन उपभोक्ताओं को बायोमेट्रिक सत्यापन में कठिनाई होती है, उन्हें आगामी माह में भी राशन प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करें। निर्देश जारी किये गये हैं कि पीडीएस की प्रत्येक दुकान पर विक्रेता और सहयोगी भी राशनजाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ