उक्त प्रशिक्षण में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.एस.चैहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ.गंभीर गौतम, महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेंद्र सुंदरीयाल, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी श्री रोहित शर्मा, एनआरएलएम से डॉ.दीपक यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शीतल व्यास सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आयुष विभाग की ओर से किया जा रहा है औषधि का वितरण
कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आयुष विभाग की ओर से किया जा रहा है औषधि का वितरण
जिला आयुष अधिकारी डाॅ.आर.के.पचैरी ने बताया कि कोरोना से बचाव हेतु आयुर्वेद औषधि में संशमनी वटी, त्रिकटू चूर्ण, अणुतेल या षडबिंदु तेल तथा होम्यापैथी औषधि में आर्सेनिल एल्बम- 30 का वितरण किया जा रहा है। सभी संस्थाओं को कोरोना वायरस से सावधानियां रखने के लिए निर्देश दिए गए है। जिसके तहत हाथ जोड़कर अभिवादन (नमस्ते), व्यक्तिगत स्वच्छता, साबुन से कम से कम 20 सेकेण्ड तक हाथ रगड़ कर धोना, मास्क का प्रयोग, रोग क्षमता बढ़ाने के लिए योग एवं प्राणायाम, ताजा भोजन करने की सलाह दी गई है और कहा गया है कि स्कूल, सार्वजनिक स्थान, चैपाल आदि पर जाकर आमजन को भी समझाने और जागरूकता बढ़ाने के लिए कहा गया है।
कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम को देखते हुए जनसुनवाई स्थगित
कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम को देखते हुए कार्यालय कलेक्ट्रेट शिवपुरी में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम आगामी आदेश तक स्थगित की गई है। आमजन की सुविधा के लिए आवेदन कार्यालय में एक बाॅक्स कलेक्टर के मुख्य द्वार के समीप स्थापित किया गया है। जिसमें प्राप्त होने वाले आवेदन स्वयं जमा कर सकेगा। प्राप्त आवेदन पत्रों पर परीक्षण उपरांत आवश्यक कार्यवाही की
पीडीएस की राशन दुकानों को कोरोना वायरस से मुक्त रखने के दिशा-निर्देश जारी
कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम को देखते हुए जनसुनवाई स्थगित
कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम को देखते हुए कार्यालय कलेक्ट्रेट शिवपुरी में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम आगामी आदेश तक स्थगित की गई है। आमजन की सुविधा के लिए आवेदन कार्यालय में एक बाॅक्स कलेक्टर के मुख्य द्वार के समीप स्थापित किया गया है। जिसमें प्राप्त होने वाले आवेदन स्वयं जमा कर सकेगा। प्राप्त आवेदन पत्रों पर परीक्षण उपरांत आवश्यक कार्यवाही की
पीडीएस की राशन दुकानों को कोरोना वायरस से मुक्त रखने के दिशा-निर्देश जारी
0 टिप्पणियाँ