Music

BRACKING

Loading...

छऊहा तालाब का होगा सौंदर्यीकरण-विधानसभा अध्यक्ष


भूपेन्द्र यादव की रिपोर्ट

नवागढ़ (अमोरा) --  छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा० चरणदास महंत आज अपने अल्प प्रवास पर  नवागढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम अमोरा (महंत) पहुंँचे। जहां प्राथमिक पाठशाला के सामने ग्राम पंचायत के  सरपंच एवं पंचों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। पंचायत एवं ग्रामवासियों की और से विधानसभा अध्यक्ष से स्कूल के सामने छऊहा तालाब के सफाई एवं सौंदर्यीकरण कराने का मांँग किया गया जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही डा० महंत ने ग्राम के विद्यार्थियों को अच्छी तरीके से पढ़ लिखकर आगे बढ़ने और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।स्वागत समारोह के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष ग्राम के युवा पत्रकार देवेश तिवारी के पारिवारिक कार्यक्रम में भी शामिल हुये। और उसके पश्चात यहांँ से जांजगीर होते हुये कोरबा के लिये रवाना हो गये जहाँ कल उनका कार्यक्रम आयोजित है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश शर्मा , पूर्व विधायक रामसुंदर दास , प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री निशिकांता राठौर , प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रवि पांडेय , जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू  सहित पंचायत के पंच सरपंच और समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण तिवारी , जितेन्द्र तिवारी का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ