Music

BRACKING

Loading...

धीवर समाज की नेक पहल


*एकांश पटेल & जितेंद्र तिवारी.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*

✍धीवर समाज युवा मंच  के तत्वधान  में दिनाँक 14/03/2020 को धुरकोट में स्व.श्रीमति- त्रिवेणी बाई धीवर, के दशकर्म कार्य में युवा मंच के सदस्यों द्वारा पकाई गई भोजन सामग्री एवं भोजन व्यवस्था हेतु व्यक्ति सहयोग करते हुए और स्व0श्रीमति त्रिवेणी बाई धीवर के पुत्र श्री मया राम धीवर को दशकर्म कार्य हेतु छत्तीसगढ़ धीवर समाज युवा मंच संस्था की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए युवा मंच के सदस्य:-श्री बजरंग धीवर, सनत धीवर, लखन धीवर, भागीरथी धीवर,भरत धीवर,सभी ग्राम-महँत एवं श्री बलराम धीवर, प्रदीप धीवर ,परदेशी धीवर , चैत राम धीवर , शत्रुहन धीवर धुरकोट,संतोष धीवर, बिरकोना एवं संस्था के अन्य सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई एवं आये हुए 30-40मेंहमानो को संस्था की उद्देश्य  के साथ रीति नीति ,पारदर्शी कार्य प्रणाली एवँ सदस्यता के बारे में चर्चा करते हुए भारी सँख्या में सदस्यता दिलाया गया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ