शिवपुरी । कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिले में कर्फ्यू लगाया गया है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने शुक्रवार को दोपहर में शहर का भ्रमण करके व्यवस्था देखी।
उन्होंने मेडिकल स्टोर और किराना स्टोर पर दुकानदारों से और वहां सामान खरीदने आए नागरिकों से भी चर्चा की। उन्होंने कहा सभी लोग सावधानी बरतें।
दुकानों के बाहर एक- एक मीटर की दूरी पर ही लोग खड़े हो। इसके लिए एक मीटर की दूरी पर गोले बना लें।
गौतम किराना स्टोर पर गोले नहीं बनाए गए थे। इस पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने दुकानदार को समझाइस देते हुए कहा कि सभी की सुरक्षा के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें। जो दुकानदार सावधानी नहीं बरतेगे। उनकी दुकान बंद करा दी जाएगी।
दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी भी मास्क पहने और सैनिटाइजर का उपयोग करें और निर्धारित दूरी बनाते हुए बैठें। एक साथ बहुत भीड़ एक जगह नहीं करना है।
0 टिप्पणियाँ