Music

BRACKING

Loading...

बोर्ड परीक्षाओं की 1 लाख 40 हजार कॉपियां आज से होंगी चैक shivpuri news


शिवपुरी। मार्च माह में आयोजित हुई माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं, परंतु 2 से 17 मार्च के बीच जो परीक्षाएं हो चुकी हैं, उन परीक्षाओं का मूल्यांकन 24 अपै्रल से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 और शासकीय उमावि क्रमांक-2 में शुरू होंगी। इस मूल्यांकन के लिए हाई व हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं की लगभग 1 लाख 40 हजार का उत्तर पुस्तिकाएं शिवपुरी पहुंच चुकी हैं।
इन उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जिले भर के तीन सैंकड़ा मूल्यांकनकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। खास बात यह है कि अभी तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सिर्फ शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में ही किया जाता था, परंतु इस बार कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन उत्कृष्ट विद्यालय के साथ-साथ शाउमावि क्रमांक-2 में भी किया जाएगा, ताकि मूल्यांकनकर्ताओं के बीच पर्याप्त दूरी रखी जा सके और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।
हर रोज सेनेटाइज होंगे मूल्यांकन कक्ष
कलेक्टर अनुग्रहा पी ने नगर पालिका को निर्देश दिए हैं कि जिन स्कूलों में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य किया जाएगा। उन स्कूलों के मूल्यांकन कक्ष को हर रोज मूल्यांकन कार्य शुरू होने से पहले सेनेटाइज किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार से संक्रमण का खतरा न रहे।
इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं कि जो भी मूल्यांकनकर्ता मूल्यांकन के लिए आएंगे, उन सभी का स्कूल के बाहर ही सबसे पहले चैकअप और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाए।
मूल्यांकनकर्ताओं को न किया जाए परेशान
कलेक्टर ने सभी एसडीएम और एसडीओपी को भी निर्देशित किया है कि मूल्यांकन कार्य के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले मूल्यांकनकर्ताओं को न तो रास्ते में रोका जाए और न ही पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें परेशान किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ