पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ते जा रहा है जिस पर संपूर्ण भारत में लोक डाउन की स्थिति बनी हुई है!
वहीं *14 अप्रैल को भारतीय संविधान के निर्माता विश्वरत्न भारत रत्न बोधिसत्व क्रांतिसूर्य, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती* ना मना पाने के कारण पूरे देश में बहुजन संगठनों और अंबेडकर अनुयायियों में उदासी का केंद्र बना हुआ है !
पूरे भारत में अंबेडकर के अनुयायियों में एक विशेष खुशी का माहौल 14 अप्रैल को नजर आता है किंतु इस वर्ष लॉक डाउन के कारण भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद जी अपने भीम आर्मी के समस्त कार्यकर्ताओं को लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घरों में दीप जलाकर संविधान पढ़कर और गरीब निस्सहाय लोगों की मदद करते हुए अंबेडकर जयंती मनाने के लिए युवाओं को आदेशित किया है !
*14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती पर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश बंजारे जांजगीर-चांपा में स्थित सबसे बड़े विशालकाय मूर्ति जो देवरघटा ग्राम पंचायत में स्थित है वहां पहुंचकर बाबा साहब के अकादम मूर्ति पर माल्यार्पण करके मोमबत्ती जलाकर आसपास के लोगों को प्रसाद वितरण करते हुए अपने ग्राम पंचायत सरपंच और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ मनाएं !
पूरे भारत में बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है किंतु इस वर्ष देश में महामारी के संकट होने के कारण जिलाध्यक्ष ने अपने समस्त जिला वासियों से निवेदन किया की वह इस बार बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती अपने घरों में कानून के दायरे में रहकर मनाए !!
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बंजारे जी युवा वर्ग में एक विशेष पहचान रखते हैं समाज के एकाधिकार को लड़ते हुए आज उनका चेहरा समाज में बड़े चेहरे के रूप में आता है जिले के युवा उन्हें अंबेडकर जी के दीवाने के रूप में जानते हैं हवाओं के अनुसार भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष *भगत सिंह जी,और डॉक्टर अंबेडकर जी को अपना सर्वस्व मानते हैं*
अपने फिटनेस के कारण उन्हें युवा विशेष रूप से फॉलो करते हैं एक नेतृत्वकर्ता के गुणों में यह विशेष महत्वपूर्ण है कि वह अपने युवाओं को मोटिवेट करने के लिए खुद नियमों का पालन करते हुए संगठन को सामाजिक दृष्टिकोण से चलाते !
*ग्राम पंचायत देवर घटा के बाद ग्राम परसाडिह में भी ग्राम सरपंच और जिलाध्यक्ष द्वारा बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बाबा साहब के जन्मदिवस को मनाया गया !!*
इस बीच उनके साथ ग्राम पंचायत सेंद्री के सरपंच- संतोष भारद्वाज , देवरघटा सरपंच , परसाडिह सरपंच - तेजराम रत्नाकर और साथिगढ़ पंकज आगरे, आतिश कोसले, गोविंदा निराला उपस्थित रहे !!
0 टिप्पणियाँ