Music

BRACKING

Loading...

ग्राम चंदौरिया में अधिकतम प्रयासों के बाद बांटे गए मार्क्स एवं सैनिटाइजर

*ग्राम चंदौरिया में अधिकतम प्रयासों के बाद बांटे गए मार्क्स एवं सैनिटाइजर*


शिवपुरी, खबर कोलारस से समाजसेवी नीतेश यादव चंदौरिया द्वारा अधिकतम प्रयासों के बाद ग्राम चंदौरिया में   बांटे गए सैनिटाइजर मार्क्स एवं साबुन  जिसमें सहयोग देते हुए सरपंच श्री शिवनंदन सिंह यादव नितेश यादव का कहना है जो सरकार ने गरीबों एवं किसान मजदूरों के लिए जो योजनाएं चलाई हैं सबको इसका लाभ अवश्य मिलेगा सरपंच एवं नितेश यादव द्वारा गरीबों को आश्वासन दिया गया आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आपकी चिंता सरकार कर रही है जो भी सरकार लाभ देगी वह आप तक हम पहुंच आएंगे कृपया सोशल डिस्टेंस बनाए रखें सरकार के नियम का पालन करें  नाक मुंह पर मास्क सैनिटॉइज,  कृपया साबुन से बार बार हाथ धुलेंगे।  अगर किसी को खांसी या जुकाम या बुखार उससे दूर रहें और घर पर रहे सुरक्षित रहें सरपंच शिवनंदन यादव एवं समाजसेवी नितेश यादव द्वारा गरीबों किसानों मजदूरों को बताया गया जिस पश्चात सरपंच ने नाली एवं कचरा साफ करवाया ग्राम चंदौरिया का हर गली  की नालियों  की गंदगी हटाई नीतेश यादव चंदौरिया एवं युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं जिला सोशल मीडिया प्रभारी सोनिया बिग्रेड शिवपुरी घर घर जाकर मार्क्स एवं सैनिटाइजर बटबाये जिस पश्चात ग्राम चंदौरिया की नाली एवं कचरा साफ करवाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ