Music

BRACKING

Loading...

ग्राम पंचायतों में लिखवाया जागरूकता संदेश

ग्राम पंचायतों में लिखवाया जागरूकता संदेश
शिवपुरी, 21 अप्रैल 2020/
 करैरा में ग्राम पंचायतों में जागरूकता संदेश लिखवा कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जानकारी दी जा रही है। जनपद पंचायत करैरा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीषा चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम वासियों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में सड़क पर संदेश लिखवाए जा रहे हैं ताकि सभी लोग इसकी गंभीरता को समझें। सोशल डिस्टेंस का पालन करें और मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करें। 
उन्होंने बताया कि जनपद क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में प्रवेश द्वार पर ही इस प्रकार का संदेश लिखवाया गया है। इसके साथ ही सभी ग्रामों में ग्रामीण अमले द्वारा जानकारी दी जा रही है। लोगों को यह भी बताया गया है कि यदि कोई लक्षण दिखते हैं तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें। कंट्रोल रूम में भी संपर्क करें। यदि कोई बाहरी व्यक्ति आता है तो उसकी जानकारी दें। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। सावधानी से ही बचाव किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ