शिवपुरी। आंगनवाड़ी केंद्रों पर दर्ज बच्चों को पोषण आहार के स्थान पर पौष्टिक लड्डू बांटने के आदेश जारी किए गए थे, परंतु इन लड्डूओं में स्व-सहायता समूहों द्वारा बड़ा घालमेल किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को वार्ड क्रमांक-23 में पौष्टिक लड्डू की जगह आटे की पंजीरी के लड्डू बांटने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक-23 में पीएसक्यू लाइन में पानी की टंकी के पास स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को पौष्टिक लड्डूओं के स्थान पर आटे की पंजीरी के लड्डू बांटे जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इसमें सिवाए आटे के अलावा और कुछ नहीं है, खाने में भी यह लड्डू बहुत अच्छे नहीं है।
केंद्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नसीम बानो पिछले चार बार से लोगों के घर जाकर यही लड्डू बांट रही हैं। कुछ लोगों ने बताया कि जब वह इस संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से शिकायत की गई, तो उनका कहना था कि समूह जो लड्डू लाकर दे रहा है, वह उन लड्डूओं को बांट देती हैं। यहां बताना होगा कि विभाग ने बेसन के पौष्टिक लड्डू बंटवाने का आदेश दिया है, परंतु समूह उन लड्डूओं में भी कहीं वजन का घालमेल कर रहे हैं, तो कहीं क्वालिटी का।
पिछले दिनों बूंदी के कीड़े लगे लड्डू तक बंाट दिए गए थे, यह मामला अधिकारियों के संज्ञान में है, परंतु आज तक समूह पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जो यह बताने के लिए पर्याप्त है कि इसमें अधिकारी भी कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं।
सीडीपीओ ने घर-घर जाकर चैक किए लड्डू
वहीं, दूसरी सीडीपीओ नीलम पटेरिया ने भी शहर के कई क्षेत्रों में जाकर सत्तू और लड्डू वितरण का जायजा लिया। सीडीपीओ के अनुसार उन्होंने जिन-जिन घरों में जाकर सामान की क्वालिटी चैक की वहां-वहां क्वालिटी बहुत अच्छी थी और हितग्राही भी उससे संतुष्ट नजर आया।
0 टिप्पणियाँ