शिवपुरी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पीएम केयर फंड में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए 1 लाख 72 हजार रुपए का दान दिया है। यह पूरा फंड वाट्सएप के जरिए ऑन लाइन कलेक्टर किया गया, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सके।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. निसार अहमद ने पत्रिका से बात करते हुए बताया कि उन्होंने देखा कि लॉकडाउन के दौरान हर कोई कोरोना वायरस के संक्रमण से देश को मुक्त करने के साथ साथ गरीबों की मदद के लिए हर सक्षम व्यक्ति अपने सामथ्र्य के अनुसार दान दे रहा है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. निसार अहमद ने पत्रिका से बात करते हुए बताया कि उन्होंने देखा कि लॉकडाउन के दौरान हर कोई कोरोना वायरस के संक्रमण से देश को मुक्त करने के साथ साथ गरीबों की मदद के लिए हर सक्षम व्यक्ति अपने सामथ्र्य के अनुसार दान दे रहा है।
इस दौरान कोई गरीबों को खाना बांट रहा है तो कोई मास्क आदि, परंतु इस दौरान कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी हो रहा है। ऐसे में आईएमए इस स्थिति में अपना योगदान कैसे दे सकता है। इसी पर विचार-विमर्श उपरांत सबसे पहले आईएमए के डॉक्टरों ने शहर के लोगों के लिए टेलीफोनिक चिकित्सा परामर्श प्रदान की, ताकि लोगों का उपचार भी हो सके और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो जाए। उन्होंने बताया कि यह सेवाएं अभी भी बदस्तूर जारी हैं, इसी क्रम में आईएमए के डॉक्टरों ने देश के लिए आर्थिक मदद का विचार बनाया, लेकिन इसके लिए मीटिंग और कलेक्शन के दौरान तो कम से कम डॉक्टरों को एकत्रित होना पड़ता।
इसका निदान करने के लिए आईएमए के डॉक्टरों ने सबसे पहले अपने वाट्सएप ग्रुप पर मीटिंग कर विचार-विमर्श किया और फिर ऑन लाइन बैंकिंग की मदद से सभी डॉक्टरों ने 1 लाख 72 हजार 500 रुपए का कलेक्शन किया। यह राशि आईएमए के अध्यक्ष व रिटायर्ड चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर निसार अहमद के खाते में जमा हुई। उन्होंने उक्त राशि का चैक सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा व डॉ. सुशील वर्मा ने कलेक्टर अनुग्रहा पी को दिया। डॉ. निसार का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और वह सभी लोगों से आग्रह करते है कि अपनी क्षमता अनुसार पीएम के आग्रह पर इस फंड में दान दें।
रेंजर धाकड़ ने भी दिए 50 हजार रुपए
जिले के पोहरी वन विभाग में पदस्थ रेंजर केपीएस धाकड़ ने 50 हजार रुपए का चैक मुख्यमंत्री कोष में जमा करने के लिए दिया है। यह सहायता राशि का चैक रेंजर धाकड़ ने आज एसडीएम पोहरी पल्लवी वैध को दिया। साथ ही धाकड़ ने कहा कि लोगो को देश मजबूत करने के लिए आगे आकर इस तरह से सहयोग करना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ