शिवपुरी। शहर में इन दिनों गली, मोहल्लों, सड़कों पर समाजसेवियों और संगठनों द्वारा भोजन वितरण दौरान एवं बैंकों में पैसों के आहरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। यह लापरवाही लोगों के लिए काफी घातक साबित हो सकती है।
ज्ञात रहे कि इन दिनों विभिन्न संगठनों द्वारा भोजन व राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान लोगों द्वारा बात का ध्यान नहीं रखा जा रहा है कि वह खाना बांटने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
ऐसे में संक्रमण का अंदेशा बढ़ जाता है। मंगलवार को जिला अस्पताल के गेट पर मरीजों व उनके परिजनों को भी झुंड में खाना वितरित किया गया व चेहरे पर मास्क भी नहीं लगाया था।
बैंकों में शासन द्वारा मजदूरों, गरीबों के खातों में डाले गए पैसों के आहरण के लिए लंबी कतारें लग रही हैं। सैंकड़ों लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को दरकिनार करते हुए लाइनों में लगे हैं।
खास बात यह है कि इस दौरान तमाम जिम्मेदार लोग भी मौजूद रहते हैं, परंतु वह भी इसे देखकर नजरंदाज कर देते हैं जिसके कारण संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता था
0 टिप्पणियाँ