शिवपुरी। कोरोना पॉजीटिव मरीजों का उपचार करने व एक पॉजीटिव मरीज का इलाज करने के बाद उसे स्वस्थ करके घर पहुंचाने वाली स्वास्थ्य टीम का मंगलवार को कर्मवीर योद्धा के रूप में तथागत फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष आलोक इंदौरिया व राजेश राठौर ने माला पहनाकर सम्मान किया। इनमें सीएमएचओ सहित आईसोलेशन वार्ड में पदस्थ डॉक्टर व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।
ज्ञात रहे शिवपुरी प्रदेश में जबलपुर के बाद दूसरा जिला था, जहां पॉजीटिव केस सामने आया था। शिवपुरी में रहने वाले दीपक शर्मा की रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही जहां एक तरफ शहर सहित जिलें में सन्नाटा पसर गया, वहीं लोग दहशत में आ गए थे कि अब यह बीमारी हमारे लिए भी खतरा बन गई।
इन हालातों के बीच दीपक शर्मा को जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया तो वहां काम करने वाले कर्मचारी भी दहशत में आ गए थे। ऐसे हालातों के बीच आईसोलेशन वार्ड में पदस्थ डॉ. दिनेश राजपूत, डॉ. मेघा, चंचल गुप्ता, कृष्णा गुप्ता व अनूप भार्गव ने मरीज का उपचार शुरू किया।
दीपक का उपचार करने वाली टीम ने उसका ना केवल इलाज किया, बल्कि उसके मनोबल को भी बढ़ाते रहे अब वह स्वस्थ होकर अपने घर चला गया है। अभी आइसोलेशन वार्ड में समीर कुरेशी भर्ती है वो भी उपचार के बाद स्वस्थता की ओर बढ़ रहा है।
उम्मीद है समीर की आने वाली रिपोर्ट नेगेटिव आएगी। स्वास्थ्य विभाग की इस टीम का आज सिविल सर्जन के कक्ष में सम्मान किया गया।
0 टिप्पणियाँ