Music

BRACKING

Loading...

भारत स्काउट गाइड एवम राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए



न्यूवोको हॉस्पिटल ,भारतीय स्टेट बैंक शाखा गोपालनगर , डाकघर गोपालनगर , ए टी एम सेंटर गोपालनगर , प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केंद्र , कॉपरेटिव राशन डीलर वितरण केंद्र गोपालनगर लाफार्ज अमोरा में सेवा दे रहे है भारत स्काउट गाइड एवम राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए  सेवा भाव का संदेश दे रहे हैं  और विषम परिस्थितियों में भी मानव सेवा के लिए अपना फर्ज निभा रहे हैं वे लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं   भोजन देने व डॉक्टरों को अस्पतालों में सहयोग कर रहे है ।इनके  द्वारा लोगों से संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए उन्हें घरों में रहने बिना किसी आवश्यक कार्य के बाहर न जाने को यह स्काउट गाइड व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक जिला प्रशासन को सहयोग करते हुए लोगों को समझाइश दे रहे  कोरोना वायरस को फैलने से रोके सावधानी बरतें जिससे इस महामारी से बचा जा सके  जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा अकलतरा के वरिष्ठ स्काउट रोवर  राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक  के द्वारा जिला पुलिस  अधीक्षक जांजगीर चांपा  एस पी मैम पारुल माथुर मैम ,ए एस पी मैडम मधुलिका सिंह  आर आई  मैडम मंजू लता सिंह जिला संघटक श्री भूपेंद्र पटेल के  कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं इस जन जागरूकता अभियान माननीय मुख्यमंत्री के महत्वकांछी योजना प्रवासी मजदूरों को उनके गृह ग्राम  लाने ग्रामो में आइसोलेशन सेंटर बनाये जाने की जिम्मेदारी दी गई है जिस हेतु शा उ मा शा अमोरा अकलतरा को आइसोलेट सेंटर में तब्दील करने का कार्य  , व न्यूवोको हॉस्पिटल गोपालनगर, भारतीय स्टेट बैंक शाखा गोपालनगर , कॉपरेटिव राशन विक्रय केंद्र गोपालनगर , ए टी एम सेंटर , मेडिकल स्टोर , डाक घर , विभिन्न कालोनियों  में  स्काउट ,गाइड एवम राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक श्री आशीष मिश्रा  प्राचार्य , संजय कुमार यादव कार्यक्रम अधिकारी व ए एल टी ( स्काउट ) के दिशा निर्देश में   राजेश्वर शाडे ,  कु पूजा रात्रे , ममता यादव , भावना साहू , रोशन बर्मन , अविनाश साहू  , हिमांचल सिंह  , अभय दुबे ,प्रेमचंद बघेल ,  प्रवीण खुसरो , वीर सिंह , योगेश जगत , नीतीश साहू ,कु पल्लवी निर्मलकर  ,  कु अंजली निर्मलकर , कु प्रीति निर्मलकर , हिमांशु साहू ,  ज्योति दास , संजना यादव , ज्योति निर्मलकर , सूरज पटेल , सूरज साहू , मणिशंकर साहू ,दुर्गेश गोर्ले , अभय दुबे  ,कु साक्षी यादव , निखिल साहू ,  छाया यादव , ज्योति निर्मलकर , दुर्गेश लहरे , सुनील जांगड़े ,  अमर करकेल ,हिमांशु साहू , कान्हा निर्मलकर , सुश्री राजेश्वरी महंत, श्री आर के कैवर्त वअनेक स्काउट ,गाइड , स्वयं सेवक राष्ट्रीय सेवा योजना अमोरा के साथ मिलकर  एवम पंचायत के सहयोग से कर रहे है जो कोरोना वायरस को नियंत्रण रोगथाम हेतु प्रशासन के कंधे से कंधे मिलाकर कार्य कर रहे है । उक्त कार्य हेतु इन्हें जिला सहित स्काउटिंग व राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े अधिकारियों की प्रशंसा प्राप्त हो रही है कि यही सच्ची मानव सेवा है । सेवा  भावना के साथ अमोरा अकलतरा के स्वयंसेवक व कार्यक्रम अधिकारी व ए एल टी स्काउट श्री संजय कुमार यादव जी सेवा कार्य मे लगे हुए है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ