विद्या निकेतन विद्यालय सिवनी(नैला) का कक्षा 10वी का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।94% विद्यार्थी सफ़ल रहे।
विद्यालय में कक्षा 10वी में कुल 66 में से 62 विद्यार्थी उतीर्ण हुए। जिसमे 47 प्रथम श्रेणी 13 द्वितीय श्रेणी 2 तृतीय श्रेणी में उतीर्ण हुए।
चांदनी राठौर 93.66% भास्कर पटेल 92.33% कंचन धीवर 90.83% काजल राठौर 90% योगेश राठौर 88% यश बरेठ 87% खुशी पांडेय 85% अविनाश बरेठ 83.66% नंदनी बरेठ 82.33% मुस्कान बानो 80% के साथ अन्य विद्यार्थियों ने भी विशेष योग्यता के साथ सफलता अर्जित की। संस्था के प्राचार्य चैन सिंह राठौर एवं संचालक विजय सिंह राठौर ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी तथा परीक्षा परिणाम का श्रेय विद्यार्थियों, शिक्षक/शिक्षिकाओं की मेहनत एवं पालकों के सहयोग को दिया।
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

0 टिप्पणियाँ