Music

BRACKING

Loading...

माधव नेशनल पार्क और इसके आसपास के गांवों में दिखाई दिया टिड्डी दल Shivpuri News


✍️एंटी करप्शन न्यूज़ आकाश खटीक✍️
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में टिड्डी दलों को लेकर किसान चिंता में है। बुधवार को शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान के आसपास के जंगल हातौद, मझेरा व अन्य गांवों में यह टिड्डी दल देखा गया। 
खेतों पर मंडराते टिड्डी दल को देख किसानों ने  बर्तन व अन्य शोर मचाने वाले यंत्रों से भगाने का प्रयास किया। जिले में पिछले कुछ दिनों लगातार टिड्डी दल देखा जा रहा है। कल बैराड़ व इसके आसपास भी यह दल देखा गया था। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टिड्डी दल को लेकर उनका महकमा सतर्क है और सूचना मिलने के बाद दवा छिड़काव सहित अन्य गतिविधियां की जा रही हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ