शिवपुरी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी किए गए नियमों में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क को महत्वपूर्ण माना गया है, लेकिन अनलॉक-1 शुरू होने के बाद कुछ लोगों ने मास्क का उपयोग करना ही छोड़ दिया। इतना ही नहीं आज से शुरू हुईं हायर सेकेंडरी की परीक्षा में भी कुछ बच्चे बिना मास्क के आए। वहीं, मंदिरों में दर्शन करने आने वाले लोग भी इस सुरक्षा कवच के बिना ही पहुंच रहे हैं।
गौरतलब है कि कोविड-19 का संक्रमण एक से दूसरे व्यक्ति तक न पहुंचे, इसके लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है, लेकिन शिवपुरी शहर में कुछ लोगों ने मास्क का उपयोग ही खत्म कर दिया। वे अब खुले चेहरे के साथ न केवल बाजार में आते हैं, बल्कि थोक सब्जी मंडी में बैठे दुकानदार भी इसका उपयोग नहीं कर रहे, जबकि सब्जी विक्रेता के पास सब्जी खरीदने बहुत से लोग आते हैं, लेकिन वो भी बिना मास्क के अपनी बिक्री कर रहा है।
आज से शुरू हुईं हायर सेकेंडरी की शेष परीक्षा का पहला पेपर देने जब बच्चे गल्र्स स्कूल टेकरी पर पहुंचे, तो वहां पर अधिकांश बच्चे तो मास्क लगाए हुए थे, जबकि कुछ बच्चे बिना मास्क के ही परीक्षा देने आ गए, जबकि परीक्षा पूर्व जारी किए गए निर्देशों में यह स्पष्ट कहा गया कि परीक्षा केंद्र पर सेनेटाइजर के अलावा मास्क लगाकर ही परीक्षा देने आएं, लेकिन आज परीक्षा केंद्र पर बिना मास्क के बच्चों को न तो मास्क उपलब्ध कराया और न ही उनको टोका-टाकी की गई।
मंदिर पर आए भक्तों के भी खुले रहे चेहरे
ज्ञात रहे कि 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है, साथ ही यह निर्देश भी दिए हैं कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी नियमों का पालन किया जाए। मंदिर प्रबंधन ने तो सेनेटाइजर सहित सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बना दिए, लेकिन यहां पूजा करने आने वाले भक्तों के चेहरों पर मास्क नजर नहीं आ रहे, चूंकि मंदिरों पर भीड़ कम आ रही है, इसलिए भक्तगण गोले में खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो कर रहे हैं, लेकिन बिना मास्क के पूजा स्थल पर पहुंच रहे हैं।
ज्ञात रहे कि 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है, साथ ही यह निर्देश भी दिए हैं कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी नियमों का पालन किया जाए। मंदिर प्रबंधन ने तो सेनेटाइजर सहित सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बना दिए, लेकिन यहां पूजा करने आने वाले भक्तों के चेहरों पर मास्क नजर नहीं आ रहे, चूंकि मंदिरों पर भीड़ कम आ रही है, इसलिए भक्तगण गोले में खड़े होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो कर रहे हैं, लेकिन बिना मास्क के पूजा स्थल पर पहुंच रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ