
श्रीमती शैली शर्मा। रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है। बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांध बाधेंगी। आजकल बाजार में कई तरह की आकर्षक और महंगी राख्या मिलती हैं परंतु हिंदू धर्म शास्त्रों में भाई की कलाई पर रेशम से बनी हुई राखी बांधने की परंपरा बताई गई है। सवाल यह है कि यदि बात सबसे महंगी राखी की है तो फिर वह राखी सोने के धागे से बनी और डायमंड से सजी होनी चाहिए थी, क्या कारण है कि राशि के लिए रेशम के धागे को ही धार्मिक मान्यता दी गई। आइए जानते हैं क्या इसके पीछे कोई लॉजिक भी है या बस कभी किसी पंडित जी ने कह दिया और परंपरा बन गई।
0 टिप्पणियाँ