मुख्यमंत्री के नाम सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत के सुधार के लिए ज्ञापन सौंपा
प्रशासन का हालात को नजरअंदाज करना हादसे को निमंत्रण देना है - जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह
आज एनएसयूआई शिवपुरी जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह एवं शहर अध्यक्ष समीर खान के नेतृत्व में एनएसयूआई शिवपुरी द्वारा सरकारी प्राथमिक विद्यालयों की जर्जर हालत और छात्रों को हो रही असुविधा के संबंध में एवं सुधार के लिए कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह ने बताया नगर के विद्यालयों की दयनीय स्थिति इतनी दयनीय है कि जल्द सुधार नहीं हुआ तो कभी भी कोई हादसा हो सकता है। शिवपुरी के माधव चौक, सदर बाज़ार, नीलगर चौराहा, लुधावली, सईसपुरा, मदकपुरा, डांडा शंकरपुर, पीएसक्यू लाइन आदि दर्जन भर प्राथमिक विद्यालयों के प्रमाण ज्ञापन में संलग्न किए है।एनएसयूआई शिवपुरी द्वारा विगत सप्ताह से जिले के विद्यालयों में भ्रमण कर हालातों का जायजा लिया और प्रमाण सहित कलेक्टर को सुधार के लिए ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई ब्लॉक उपाध्यक्ष निरंजन सोनी, उपाध्यक्ष दानिश खान, सौरभ सोनी, मजबूत जाटव, रेहान कुरैशी, रौनक सरदार, सोहिल खान, आमिर खान, कुनाल प्रजापति, अरमान खान, निशांत गौतम, अर्शील खान, अरमान खान, रवि सेन, राहुल कुशवाहा, हरिओम यादव उवेद हुसैन, फरदीन खान, अमित मौर्य, प्रशन झा, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ